आम बजट टाइमिंग पर ऐतराज, विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की शिकायत

0
822
Photo Source: http://content.indiainfoline.com/

विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आम बजट पेश करने की सरकार की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग में विराध दर्ज कराते हुए शिकायत की है। विपक्षी दलों को आम बजट टाइमिंग पर ऐतराज है। गुरुवार को कई विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे।

Advertisement

पांच राज्यों में चार फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक तीन दिन पहले आम बजट पेश किया जायेगा। विपक्षी दलों का आरोप है कि इससे केंद्र की सरकार को फायदा हो सकता है। चुनाव आयोग जाने वाले नेताओं में शामिल थे, कांग्रेस के आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, त्रिची शिवा, अहमद पटेल, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय, सपा के नेता नरेश अग्रवाल।

31 मार्च तक कभी भी बजट पेश किया जा सकता है –

मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने बताया कि विपक्षी दलों ने अपनी आपत्ति आयोग के सामने रख दी है। चुनाव से ठीक तीन दिन पहले बजट पेश होने देना उचित नहीं है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 31 मार्च तक कभी भी बजट पेश किया जा सकता है। सरकार को आठ मार्च को चुनाव खत्म होने के बाद बजट पेश करना चाहिए। निष्पक्ष चुनाव के लिए ये जरूरी है। विपक्ष की शिकायत पर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बजट एक फरवरी को ही पेश होगा।

Previous articleजयललिता की मौत का मामला: सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट मेें खारिज
Next articleदोषी गार्ड पर कार्रवाई करने की शासन से सिफारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here