डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रदेश के निजी अस्पताल हड़ताल पर

0
958

लखनऊ। इलाहाबाद में डॉक्टर डा. बंसल की हत्या के विरोध में आज पूरे प्रदेश के निजी नर्सिंग होम बंद हैं इनके समर्थन में दैनिक क्लीनिक भी डॉक्टरों ने बंद कर दी है उनका दावा है कि जब तक डॉक्टर बंसल के हत्यारे नहीं पकड़े जाते तब तक आंदोलन चलता रहेगा नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजीत सहगल ने कल शाम प्रदेश के सभी निजी अस्पताल वह नर्सिंग होम बंद करने का आवाहन किया।

Advertisement

आज सभी निजी अस्पताल वह क्लीनिक बंद कर दिए हैं –

उनका कहना है डॉक्टर की हत्या लापरवाही का नतीजा है। लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव ने बताया कि आई एम ए ए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है अगर कल शाम तक डॉक्टर बंसल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं ,तो प्रदेशव्यापी हड़ताल होगी परंतु लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ने प्रदेश एसोसिएशन के आवाहन पर आज सभी निजी अस्पताल वह क्लीनिक बंद कर दिए हैं इलाहाबाद में कल भी सभी निजी नर्सिंग होम वह क्लीनिक बंद बंद रहे उन्होंने बताया अभी तक प्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गया मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू को लागू करने के बाद भी अभी तक उसका पालन नहीं हो रहा है।

आए दिन निजी अस्पतालों में मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं फिर भी आरोपी बचकर चले जाते है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह डॉक्टरों को स्वस्थ वातावरण में प्रेक्टिस करने का मौका दे। उधर आई एम ए के डॉ. पी के गुप्ता भी आज एक बैठक करके कल की रणनीति बना रहे हैं उनका कहना है चुनाव आयोग डॉक्टरों से उनके असलहे न वापस ले।

Previous articleबैंकों से ज्यादा रकम निकालने पर देना पड़ सकता है टैक्स !
Next articleक्या आपकी त्वचा सख्त हो गयी है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here