लखनऊ। चार दिन पहले इलाहाबाद में जीवन ज्योति अस्पताल के डा. ए के बंसल को गोली मार कर हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज प्रदेश के डाक्टरों ने ओपीडी बंद करके काम किया। इसके अलावा शाम को प्रत्येक जनपद में डाक्टरों कैडिंल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। लखनऊ में आईएमए भवन से डाक्टरों ने शहीद स्मारक तक कैडिल मार्च निकाला। मंगलवार को डाक्टर काला फीता बांध कर ब्लैक डे मनायेगे।
आईएमए के आवाह्न पर डाक्टरों ने काला फीता बांध कर काम कर रहे थे –
डा. एके बंसल की हत्या से नाराज आईएमए व निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने हत्यारों के गिरफ्तारी करके की लगातार मांग की है। नर्सिंग होम एसोसिएशन भी आईएमए का समर्थन कर रहा है। आईएमए के आवाह्न पर डाक्टरों ने काला फीता बांध कर काम कर रहे थे। इसके साथ इलाहाबाद में निजी क्षेत्र के अस्पताल व नर्सिंग होम भी बंद रह चुके है।
सोमवार को आईएमए राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों ने प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करने की रणनीति बनायी है। इसके पहले चरण में आज प्रदेश में आईएमए के आवाह्न पर डाक्टरों ने ओपीडी में काम नहीं किया। इसके बाद शाम को अपने जनपद में एकत्र होकर बैठक की आैर हत्यारों की पकड़ने की मांग की।
राजधानी के आईएमए भवन में बैठक के बाद मौजूद डाक्टरों ने कैडिल मार्च निकाला। भवन से कैडिल मार्च होता हुआ शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुआ। यहां पर अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को ब्लैक डे मनायेंगे। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते है कि कैंडिल मार्च व विरोध के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचा रहे है।