लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही जंग में जीते टीपू यानी अखिलेश चुनाव चिह्न ‘साइकिल”मिलते ही देर शाम पिता मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे आैर विजयीभव का आशीर्वाद लिया। उधर वहीं अखिलेश समर्थकों नेचुनाव आयोग की घोषणा के बाद से गाजे बाजा, धूम धडाके के साथ मिठाई बांट कर जश्न मना रहे थे। जो कि मिलता उसे कार्यकर्ता जीत की खुशी का लड्डू खिलाने में जुटे थे।
पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों का दावा है कि पिता-पुत्र में कुछ पल वार्ता भी हुई –
इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट््वीट कर कहा, चुनाव नेताजी के ही नेतृत्व में लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा है कि नेताजी का चेहरा समाजवादी पार्टी की पहचान है। नेताजी के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता संयम बनाये रखें और अपने क्षेत्रोंं में जाकर चुनाव की तैयारी करें, ताकि फिर से सरकार बने।
कार्यालय के सामने अखिलेश समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा –
उधर चुनाव आयोग का निर्णय आते ही मुख्यमंत्री आवास के सामने दीपावाली सा माहैाल बन गया। कोई अनार छुड़ा रहा था तो कोई चटाई दगा रहा था। कार्यकर्ता जय अखिलेश के नारे लगा रहे थे। देर रात तक कार्यकर्ता अखिलेश की जीत पर बधाई देते पार्टी के विक्रमादित्य स्थित कार्यालय के सामने अखिलेश समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। वे जय जय जय जय जय अखिलेश, यह जवानी है कुर्बान अखिलेश भइया तेरे नाम जैसे नारे लगा रहे थे। इनमें ज्यादातर नौजवान ही थे। वे चुनाव आयोग के फैसले से उत्साहित थे।
बताया जाता है कि अब मंगलवार को अखिलेश यादव टिकट का फाइनल बंटवारा करेंगे। इसके साथ ही नामांकन करना शुरू होगा। इसके साथ ही काग्रेंस व अन्य गंठबंधन भी हो सकता है।