फीस के लिए कुलपति आवास का घेराव

0
847
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में फीस को लेकर बीडीएस एवं डेंटल हाइजीनिस्ट  के छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया। सोमवार की रात के बाद मंगलवार सुबह फिर कुलपति आवास का घेराव करने छात्र पहुंच गए। छात्रों का आरोप था कि एमबीबीएस के छात्रों की फीस हर साल कम पड़ती है।

Advertisement

मसलन, पहले साल पचास हजार तो दूसरे साल बत्तीस हजार रुपये पड़ती है लेकिन उनके साथ भेदभाव हो रहा है। इस मामले में विभागाध्यक्ष से कई बार शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

फीस में कोई संशोधन नहीं हुआ है। छात्रों से कुलपति नहीं मिले। उनके प्रतिनिधि ने छात्रों का ज्ञापन लिया। यह जानकारी होने पर डेंटल के डीन ने छात्रों को बुलाकर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

Previous articleकेजीएमयू की परीक्षा ले रही एमसीआई, एमडी की बढ़ सकती हैं सीटें
Next articleनिर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा व्यवस्था निर्वाध रखने के लिए फार्मेसिस्टों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here