बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा

0
827
Photo Source: www.q8india.com

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत हो गयी। एनएनयू में हुई मौत पर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने हंगामा भी किया लेकिन उन्हें समझा बुझा कर शांत करा दिया गया। डाक्टरों का तर्क है कोई लापरवाही बरती गयी है।

Advertisement

सरोजनी नगर निवासी रवीन्द्र ने अपनी पत्नी रश्मि को प्रसव पीड़ा होने पर क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर आज सुबह सिजेरियन से बच्ची का जन्म हुआ। नवजात शिशु की जांच पर उसकी सांस उखड़ रही थी। उसे तत्काल एनएनयू में भर्ती कराया गया। यहां पर डाक्टरों ने उसको आक्सीजन लगाया आैर पम्प किया।

डाक्टरों ने जन्म के बाद नवजात के इलाज में लापरवाही बरती –

परिजनों का आरोप है कि कुछ देर बाद उसको दूसरा मास्क लगाकर आक्सीजन लगायी। डाक्टरों ने फिर पम्प किया आैर नवजात को मृत घोषित कर दिया। इस पर घरवाले आक्रोशित हो गये आैर हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि डाक्टरों ने जन्म के बाद नवजात के इलाज में लापरवाही बरती गयी। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं बरती गयी।

Previous articleहेल्थ सिटी के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
Next article148 का हुआ बलरामपुर हॉस्पिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here