सिविल में इमानदारी से आनकॉल ड्यूटी करें, सर्कुलर जारी

0
843
Dainik Bhaskar

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में ऑनकाल ड¬ूटी के प्रति डाक्टर लापरवाही करें। वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने सर्कुलर जारी किया है। पिछले दिनों मरीज के उपचार में अनावश्यक विलम्ब हुआ तो परिजनों ने इसकी अस्पातल प्रशासन से शिकायत की। सूत्र बताते हैं कि एडमिट गंभीर मरीजों को देखने में कॉनकाल डाक्टर देखने नहीं आते हैं। अपनी ड¬ूटी पूरी किए बिना चले जाते हैं।

Advertisement

ऑनकाल चिकित्सक को तुरन्त देखना चाहिए-

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के निदेशक डा. हिम्मत सिंह दानू ने कहा कि सर्कुलर में कहा है कि जब किसी मरीज को फिजीशियन, सर्जन तथा किसी अन्य विशेषज्ञता के लिए संदर्भित किया जाए तो उस दिन के ऑनकाल चिकित्सक को तुरन्त देखना चाहिए। डाक्टरों को इस काम में टालमटोल व निष्क्रियता नहीं करना चाहिए, इससे मरीज के उपचार में देरी होती है। जैसे ही ऑनकाल चिकित्सक को निर्देशित किया जाए, तत्काल उस मरीज को देखें। बाल रोग व ह्मदय रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सक ही देखेंगे। कोई भी आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी अपने समय में कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाएगा।

Previous articleकेजीएमयू में बंद गेट से तीमारदार गिरा, हंगामा
Next articleफिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री व उनके पति पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here