फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री व उनके पति पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

0
947
Photo Source: http://www.ndtv.com/

एक जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ मुंबई में 48.96 लाख रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। रति और उनके आर्किटेक्ट पति अनिल वीरवानी पर अपने वर्ली वाले घर के बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि इन लोगों ने अप्रैल 2013 से नहीं बिल नहीं चुकाया है।

Advertisement

चार अप्रैल, 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए पेमेंट नहीं किया था –

जानकारी के मुताबिक बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की टीम रति अग्निहोत्री के घर पहुंची थी जहां उन्हें यह गड़बड़ी मिली। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक इंजीनियर ने पाया कि रति और उनके पति ने मीटर में छेड़छाड़ कर चार अप्रैल, 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए पेमेंट नहीं किया था। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में रति और उनके पति के खिलाफ इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के सेक्शन-135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डीसीपी प्रवीण पडवाल ने कहा कि हमने इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleसिविल में इमानदारी से आनकॉल ड्यूटी करें, सर्कुलर जारी
Next articleहमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी प्रमुख मिनरल्स एक नज़र में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here