मेडिकल हब बन सकता है लखनऊ : रामनाइक

0
879

लखनऊ। गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हास्पिटल के पहले स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि लखनऊ मेडिकल टूरिज्म बन सकता है। यहां विदेशों से भी मरीज इलाज कराने के लिए आते है। इससे पहले राज्यपाल ने हास्पिटल में मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा हास्पिटल में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया। समारोह में पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, प्रमुख सचिव ए के सिंन्हा, पद्मश्री मंसूर हसन, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद थे।

Advertisement

आवश्यकता है कि गरीब मरीजों को आैर उच्चस्तरीय बेहतर इलाज भी मिल सके –

राज्यपाल ने कहा कि एक वर्ष में हेल्थ सिटी हास्पिटल में बेहतर कार्य किया है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में भी चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करेंगा। उन्होंने कहा कि अब धीरे- धीरे निजी क्षेत्र में भी चिकित्सा शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है। यहां भी डाक्टरों के बेहतर इलाज मरीजों को नया जीवन मिलता है। आवश्यकता है कि गरीब मरीजों को आैर उच्चस्तरीय बेहतर इलाज भी मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि केजीएमयू में विदेश से भी मरीज इलाज कराने के लिए आते है। राज्यपाल ने हास्पिटल में बेहतर कार्य करने वाली नर्सिग स्टाफ गीता, तरन्नुम के अलावा गुड्डू, सावित्री, राजेश, एना खरे आदि को सम्मानित किया।

इससे पहले हास्पिटल के निदेशक मंडल के डा. संदीप कपूर ने कहा कि हॉस्पिटल की उपलब्धियों व मौजूद चिकित्सा व्यवस्था तथा आगामी योजनाओंके बारे में बताया । कार्यक्रम में पद्मश्री मंसूर हसन भी मौजूद थे। समारोह में निदेशक डा. वैभव खन्ना ने कहा कि हास्पिटल में अन्य विशेष सुविधाओं के अलावा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट भी चलता है। जिसमें कटे फटे ओठ के बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाता है।

Previous articleहमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी प्रमुख मिनरल्स एक नज़र में
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर किया जल्लीकट्टू का समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here