व्हाट्सएप्प पर फर्जी न्यूज देने पर शिक्षक गया जेल

0
800

व्हाट्सअप पर फर्जी खबर देना कितना मुश्किल में डाल सकता है। इसका उदाहरण नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिहार में शनिवार को आयोजित की गयी मानव श्रृंखला के मौके पर मैसेजिंग ग्रूप व्हाट्सएप्प पर चार बच्चों के मौत की फर्जी न्यूज पोस्ट करने पर देखने को मिली। यहां पर फर्जी न्यूज को भेजने पर पुलिस ने एक शिक्षक को पकड़ कर जेल भेज दिया।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि औरंगाबाद जिले के कन्या मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार धीरज को फर्जी न्यूज प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान शिक्षक ने अपने दोस्तों, मीडिया के अलावा प्रशासन के वरीय अधिकारी के व्हाट्सएप्प एवं मेल पर फोटो भेजा था जिसमें सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत का जिक्र किया गया था।

गिरफ्तार शिक्षक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है –

बताया जाता हैकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस मैसेज के वायरल होते ही जिलाधिकारी ने शनिवार को ही जांच का आदेश दे दिये थे। मामले की आरंभिक जांच के बाद जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसके बाद शिक्षक मुकेश कुमार धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शिक्षक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
बताते चले कि मानव श्रृंखला के दौरान सड़क दुर्घटना की खबर तेजी से वायरल हुई।

सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप में यह खबर तेजी से फैली और बिना कुछ सोचे समझे अधिकांश लोगों ने इस खबर को शेयर कर दिया। ज्यादातर लोगों ने तस्वीरों को भेजते हुए इसे औरंगाबाद का ही बताया। जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि उक्त तस्वीरे उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व एक बस हादसे की हैं।

Previous articleकेजीएमयू में खेल, बड़ों को माफी छोटों को जेल
Next articleशिशुओं को कल से मिलेगा एनआईसीयू में इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here