जल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में हिंसक प्रदर्शन

0
1051
Photo Source: http://ichef-1.bbci.co.uk/

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को लेकर कई दिनों से जारी प्रदर्शन के दौरान आज हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ और आगजनी पर उतर आये। प्रदर्शनकारियों को काबू करने और खदेड़ने के लिए के लिए मरीना बीच पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। मरीना बीच पर करीब पांच हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों ने मरीना बीच के करीब एक थाना परिसर में आग लगा दी है। जल्लीकट्टू को लेकर प्रदर्शनकारी चेन्नई से लेकर मदुरै और बाकी दूसरे शहरों में भी आंदोलित हैं।

Advertisement

तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज –

खबरों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब 150 लोगों के हिरासत में ले लिया है। तमिलनाडु सरकार इस पर आज अध्यादेश के बदले विधेयक लाने की तैयारी में है। आज से ही तमिलनाडु का विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। कोयमबटूर में भी जल्लीकट्टू को लेकर प्रदर्शन कर रहे करीब 100 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जल्लीकट्टू को लेकर इस वक्त तमिलनाडु में जमकर राजनीति हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगाया तो तमिलनाडु सरकार इसके खिलाफ अध्यादेश लेकर आई और खेल को फिर से शुरू कराया, लेकिन ये भी सच है कि इसमें लोगों की जान जाती है। जल्लीकट्टू खेलने के दौरान कल दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जल्लीकट्टू खेल में पुदुकोट्टाई में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक खेल का आयोजनकर्ता था और दूसरा इसमें भाग ले रहा था। विरोध प्रदर्शनों की वजह से दक्षिण रेलवे को अपनी 19 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी हैं।

Previous articleशिशुओं को कल से मिलेगा एनआईसीयू में इलाज
Next articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here