फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे जैकी चौन, सलमान खान व कपिल शर्मा से भी मिलेंगे

0
844
Photo Source: http://www.hindustantimes.com/

हालीवुड की एक्शन फिल्मों के मशहूर अभिनेता जैकी चौन अपनी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि अपने मुंबई दौरे पर वह बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान और कामेडी किंग कपिल शर्मा से भी मिलेंगे। बता दें कि ‘कुंग फू योगा’ फिल्म में जैकी चौन के अलावा आरिफ रहमान, अमायरा दस्तूर, सोनू सूद और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Advertisement

मुंबई दौरे में अभिनेता जैकी चौन सलमान खान से भी मिलना चाहते हैं –

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आज शाम बजे जैकी चौन फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे। इस दौरान फिल्म में उनके कोस्टार, सोनू सूद और दिशा पटानी भी मौजूद रहेंगे। खबरों के मुताबिक अपने एक दिन के मुंबई दौरे में अभिनेता जैकी चौन सलमान खान से भी मिलना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जैकी उनके लिए डिनर आयोजित करेंगे। बताया जा रहा है कि जैकी चौन के कोस्टार सोनू सूद, सलमान खान के काफी करीबी हैं और उन्होंने दोनों को मिलाने का कार्यक्रम तय कर दिया है।

खबरों के मुताबिक जैकी चौन कपिल शर्मा के कामेडी शो में भी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के लिए जाएंगे।

Previous articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Next articleरक्त वाहिनियों के लिए भी नुकसानदेह है मिठाई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here