लखनऊ । गणतंत्र दिवस पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में डाक्टर सहित अन्य संवर्ग भी सम्मानित किया जाएंगे। पहली बार ठेका कर्मी भी पुरस्कृत किये जाएंगे। हाल ही में सिविल अस्पताल को कायाकल्प के लिए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके साथ कुछ धनराशि मिली, जिसका कुछ हिस्सा चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी, इसमें करीब तीन सौ ठेका कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।
Advertisement
वहीं डाक्टर, नर्सिंग, फार्मासिस्ट, लिपिक संवर्ग आैर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भी पुरस्कृत किये जाएंगे। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि 26 जनवरी व 15 अगस्त को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।