सिंगल विंडो सिस्टम के साथ पीजीआई की ओपीडी शुरू 

0
1118

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को नयी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू हो गयी, इससे मरीज काफी खुश हैं। इस ओपीडी में मरीजों को सिंगल विंडों सिस्टम की सुविधा मिल रही है। ऐसी स्थिति में मरीज बिना लाइन लगाये पंजीकरण, जांच रिपोर्ट मिली और जांच शुल्क भी जमा करवाया। मरीजों ने नई व्यवस्था पर खुशी जताई, क्योंकि उनकी दौड़-भाग कम हो गई है। नयी ओपीडी के पहले दिन संस्थान के निदेशक डा. राकेश कपूर व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके चलते उन्हें लोगों को कई सुझाव दिये, जिससे व्यवस्था आैर बेहतर हो जाये। नई ओपीडी में 15 काउंटर बनाए गए हैं।

Advertisement

नई ओपीडी में मरीजों को डाक्टरों तक खुद पहुंचाया गया –

संस्थान के पीआरओ आशुतोष सोती ने बताया कि सभी काउंटर पर सिंगल विंडों सिस्टम की व्यवस्था लागू की गयी है, जहां पर पंजीकरण, जांच रिपोर्ट, जांच शुल्क जमा करने के साथ कैश काउंटर और पूछताछ की सुविधा है। खासबात यह है कि नई ओपीडी में मरीजों को डाक्टरों तक खुद पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि पुरानी व्यवस्था के तहत मरीजों को अलग-अलग सेवाओं के लिए परिसर में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचना पड़ता था। अभी 6 काउंटर चालू किए गए हैं। करीब 12 काउंटर शुरू करने की योजना है।

ओपीडी में क्या कहां –

भूतल– पंजीकरण, कैश काउंटर, सैम्पल कलेक्शन, पेन क्लीनिक और हिमेटोलाजी।
प्रथम तल- सीवीटीएस व कार्डियोलाजी।
दूसरा तल- जेनेटिक्स, इम्यूनोलाजी और रेडियोथेरेपी।
तीसरा तल- न्यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलाजी और यूरोलाजी।
चौथा तल- इंडो सर्जरी और इंडो मेडिसिन, गैस्ट्रो मेडिसिन, गैस्ट्रो सर्जरी और पिडियाट्रिक गैस्ट्रो।

Previous articleसिविल में ठेका कर्मी भी होंगे पुरस्कृत
Next articleवड़ोदरा में शाहरुख़ से मिलने पहुंचे युसूफ और इरफ़ान पठान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here