जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये

0
2450
Photo Source: http://www.currentcrime.com/

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गये दोनों आतंकवादियों के पास से पुलिस ने दो एके 47 रायफल भी बरामद की हैं। खबरों के मुताबिक आतंकियों से मुठभेड़ अभी जारी है।

Advertisement

क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है –

बताया जाता है कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में चलाये गये इस अभियान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ आज सुबह से ही जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गये दोनों आतंकी पाकिस्तान से सम्बंधित हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकानों की तरफ बढ़ रहे थे, तब आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है जबकि क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को यहां से 25 किलोमीटर दूर गंदेरबल जिले के हदूरा क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद क्षेत्र में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन शुरू किया गया।

Previous articleकर्नाटक में मंत्री व महिला कांग्रेस अध्यक्ष के घर आयकर छापामारी
Next articleपीजीआई के डाक्टरों को मिली बड़ी सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here