केजीएमयू में विदेशी डॉक्टर कराएंगे ट्रेनिंग

0
774

लखनऊ –  किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में प्रदेश का पहला केन्द्र खोला जाएगा, जिसमें मेडिसिन, पीडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी आदि के लिए स्पेशलिस्ट का कोर्स कर पाएंगे। इसको लेकर केजीएमयू प्रशासन व आयरलैंड के डबलिन स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ फीजिशियन के चार सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच समझौता हो गया है। इस दल का नेतृत्व रहे रॉयल कालेज आफ फिजीशियन के अध्यक्ष प्रो. फ्रैंक मर्रे ने केजीएमयू के कुलपति प्रो. रवि कांत एवं अन्य चिकित्सा शिक्षकों के साथ बैठक भी की। इसके अतिरिक्त भविष्य की तमाम संभावनाओं पर विचार विमर्श भी किया। इसको लेकर समझौता पत्र हस्ताक्षर किये।

Advertisement

इससे पहले रॉयल कालेज ऑफ सर्जन्स, आयरलैंड द्वारा सर्जरी विभाग में एक सेंटर खोला गया है –

जिसके तहत वो चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक लिखित और नैदानिक परीक्षण सेंटर खोलेंगे। यह सेंटर मेडिसिन, पीडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी आदि विभागो में होंगे। इसके द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्रों स्टूडेंट रेजीडेंट और संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे पहले रॉयल कालेज ऑफ सर्जन्स, आयरलैंड द्वारा सर्जरी विभाग में एक सेंटर खोला गया है। इसके अलावा यह सेंटर कलकत्ता, मुम्बई में संचालित हो रहा आैर इसे दिल्ली में शुरू करने की तैयारी चल रही है।

Previous articleपीजीआई के डाक्टरों को मिली बड़ी सफलता
Next articleजन्मजात कटे होंठ व तालू की होगी सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here