लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मंगलवार को क्लिफ्ट लिफ एण्ड प्लेट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें हैदराबाद के विख्यात प्लास्टिक सर्जन डा. मुकुन्द डी. रेड्डी ने जन्मजात कटे-होंठ व तालू के मरीजों की विकृतियों तथा उनमें सुधार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर साक्षी (2वर्ष), आयुष (5 वर्ष) तथा आदित्य (1.5 वर्ष ) के जन्मजात कटे-होंठ व तालू के ऑपरेशन किया गया।
Advertisement
ऑपरेटिव वर्कशॉप में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए0 के0 सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार, प्रोफेसर बृजेश मिश्रा तथा दिव्य नारायण उपाध्याय द्वारा भाग लिया गया। 25 जनवरी को डा. रेड्डी भी विभाग के सेमिनार में व्याख्यान देंगे आैर जन्मजात कटे-होंठ व तालू के मरीजों का ऑपरेशन भी किये जाएंगे।