लखनऊ । गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में एक के बाद एक चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ रही हैं। सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) के बाद ट्रामा सेन्टर की शुरूआत की गयी। पहले ही दिन एक मरीज की सर्जरी में सफलता मिली। इस सुविधा के शुरू होने से अब चोट-चपेट के गंभीर मरीजों को इलाज के केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहले दिन मरीज की सर्जरी मिली सफलता –
गणतंत्र दिवस पर अस्पताल में ट्रामा सेन्टर की शुरुआत की गयी। इसके बाद इन्दिरा नगर निवासी एक मरीज के हाथ में हुए फैक्चर की सर्जरी की गयी। आर्थोपेडिक सर्जन डा. भल्ला ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। ट्रामा सेन्टर में 8 बेड की व्यवस्था है। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को यहां पर तत्काल इलाज के लिए लोहिया संस्थान के चिकित्सक भी सहयोग करेंगे। न्यूरो सर्जन की ऑनकाल ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा मरीजों को घायल अवस्था में किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए अस्पताल प्रशासन ने बेड पर ही एक्स-रे, ईसीजी तथा ब्लड जांच कराने की व्यवस्था की है।
चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएल भार्गव ने बताया कि ट्रामा सेन्टर में सुबह 8 से 2 बजे तक इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। दोपहर बाद दूसरी शिफ्ट में आर्थोपेडिक सर्जन की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं है, इसलिए लोहिया संस्थान के डाक्टरों को ऑनकॉल बुलाने की व्यवस्था रहेगी, इससे दुर्घटना में घायल मरीज को समुचित उपचार मुहैया कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि ट्रामा सेन्टर बनकर कई सालों से तैयार था, लेकिन संसाधन के अभाव में सुविधाओं की शुरूआत नहीं हो पा रही थी।