लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में एक वृद्ध की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं, हंगामे की जानकारी से अस्पताल प्रशासन इनकार कर रहा है।
परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
बलरामपुर अस्पताल के वार्ड नम्बर-2 में भर्ती 80 वर्षीय वृद्ध को सांस की बीमारी थी, जिसके कारण पिछले कई दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि शनिवार की सुबह वृद्ध की हालत बिगडऩे लगी। इसकी जानकारी वार्ड में मौजूद नर्स को दी गई, लेकिन कोई चिकित्सक मरीज को देखने नहीं आया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया मामला
लिहाजा इलाज के आभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में मौैजूद गार्ड ने हंगामे की सूचना पुलिस को 100 नम्बर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया।