कनाडा की एक मस्जिद में आतंकवादी हमला हुआ है। इस घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।खबरों के मुताबिक कनाडा के क्यूबेक में एक मस्जिद में शाम की नमाज के समय कुछ हमलावरों ने फायरिंग की। इसमें छह लोगों की मौत की खबर है जबकि आठ लोग जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस्लामिक कल्चरल सेंटर में 40 लोग मौजूद थे। उस दौरान तीन हमलावरों ने फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है। दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।
कनाडा में बीते कुछ सालों में इस्लाम विरोधी घटनाओं में इजाफा हुआ है –
मस्जिद के प्रमुख मोहम्मद यांगुई ने बताया कि इसे तो दरिंदगी ही कहा जाएगा। जब गोलीबारी हुई तो उस वक्त मैं मस्जिद में नहीं था। मैंने लोगों को कई कॉल्स किए। मुझे तो ये भी नहीं पता कि कितने लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हमले को आतंकी घटना बताते हुए निंदा की है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह नहीं बताया जा सकता कि हमलावर मस्जिद में कैसे घुसे। कनाडा में बीते कुछ सालों में इस्लाम विरोधी घटनाओं में इजाफा हुआ है। यहां हिजाब बैन करने को लेकर भी बहस चल रही है।