गिरफ्त में आयी युवती ने फोड़ा सेक्स रैकेट का भांडा

0
1328

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का सोमवार को एक युवती ने भांडा फोड़ दिया। उसने दो युवतियों को गैंग में शामिल करने के लिए नौकरी दिलाने की पेशकश की थी। उसके झांसे में आयी युवतियों ने अपने दस्तावेज भी उसे सौंप दिए थे। दोनों उससे मिलने पहुंची तो उसने उन्हें सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल होने की सलाह दी, जिसके बाद उन लोगों ने युवती की परिजनों संग मिलकर पिटाई कर दी।

Advertisement

मोहनलालगंज पुलिस के हवाले किया तो गिरफ्त में आयी युवती से पूछताछ की गयी तो उसने जो कुछ बताया वो चौकाने वाला था। उसे कम्पनी की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले दो लोगों ने जाल में फंसाकर चार दिनों तक एक होटल में रेप किया था। वीडियो बनायी और उसे वायरल कर देने की धमकी दी, एेसा न करने के लिए युवती गिड़गिड़ायी तो उन्होंने उसके सामने यह शर्त रख दी कि धंधे में और युवतियों को उतारो, इसीलिए गिरफ्त में आयी युवती ने दो अन्य युवतियों को फंसाने का प्रयास किया था। फिलहाल राडार पर आए लोगों की अब पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।

उनके दस्तावेज भी ले लिए –

कस्बे में रहने वाली दो युवतियां एक निजी कम्पनी में काम करती हैं। हालही में उनकी मुलाकात बस स्टैण्ड पर एक युवती से हुयी तो उसने दोनों को कोई अच्छी नौकरी करने की सलाह दी। बोली इससे ज्यादा रकम मिलेगी, नौकरी मैं लगवा दूंगी। लालच में आयी युवतियों ने उससे दोस्ती बढ़ायी तो उसने उनके दस्तावेज भी ले लिए। कई दिन हो गए तो युवतियों ने उससे सम्पर्क किया, तब उसने बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे में 15-30 हजार रुपए मिलेंगे, इन बातों को दोनों युवतियों ने रिकॉर्ड कर लिया। उसे सोमवार दोपहर मोहनलालगंज में कालेवीर बाबा मंदिर के पास बुलाया और खुद परिजनों संग वहां पहुंची।

उस दौरान वीडियो भी बना ली, जिसे वायरल कर देने की धमकी दी –

मुलाकात होने पर युवती ने फिर वही बात दोहरायी, जिसके बाद इन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के हवाले किया तो उससे पूछताछ शुरू हुयी। तब गिरफ्त में आयी युवती ने बताया कि विरामखण्ड में एक निजी कम्पनी की आड़ में अरविंद यादव व अमन जिस्मफरोशी का धंधा चलाते हैं। दोनों ने हमें जाल में फंसाया, बाद में एक होटल में ले जाकर चार दिनों तक दुराचार किया। उस दौरान वीडियो भी बना ली, जिसे वायरल कर देने की धमकी दी। घबरायी युवती ने एेसा न करने के लिए कहा तो दबंगो ने उसके सामने शर्त रखी कि गैंग में और युवतियां लाओ तो एेसा नहीं करूंगा।

इसीलिए उसने दोनों युवतियों को गैंग में शामिल करने की नौकरी दिलाने के बहाने कोशिश की थी। अब पुलिस अरविंद यादव व अमन की तलाश में जुट गयी है। उनकी गिरफ्त में आने के बाद इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?, जल्द ही इसका खुलासा होने की आशंका है।

Previous articleफ्रांस की इरिस मिटेनाएरे बनीं मिस यूनिवर्स-2017
Next articleआयुष ओपीडी में हंगामा, कम दवा देने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here