आयुष ओपीडी में हंगामा, कम दवा देने का आरोप

0
825

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल की आयुष ओपीडी में सोमवार को मरीजों ने हंगामा किया। जब डाक्टर ने मरीजों को समझाया तब जाकर वह शांत हुए। मरीजों का आरोप था कि फार्मासिस्ट कम मात्रा में दवाएं देते हैं। गोलागंज से आए करीब पचास वर्षीय मोहम्मद रिजवान डाक्टर को दिखाने के बाद दवा काउंटर पर पहुंचे, जहां पर फार्मासिस्ट ने तीन में दो दवाएं दी बाकी बाहर से खरीदने की बात कही।

Advertisement

इस पर मरीज ने कहा कि जो दवा बाहर से खरीदनी है, उसे पर्ची पर लिखकर दो। इतनी सी बात पर फार्मासिस्ट ने अभद्रता से बात की तो लाइन में लगे अन्य मरीज भी अपना धैर्य खो बैठे आैर हंगामा करने लगे। कुछ पुराने मरीजों का आरोप था कि डाक्टर जितनी गोलियों की संख्या लिखते हैं, फार्मासिस्ट हमेशा कम देता है। यह देख यूनानी चिकित्सक सलमान ओपीडी छोड़कर बाहर आए आैर मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Previous articleगिरफ्त में आयी युवती ने फोड़ा सेक्स रैकेट का भांडा
Next articleनिदेशक जीते, सीएमएस हारे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here