बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की पल्टन छावनी शाखा में बसंत पंचमी के मौके पर माँ सरस्वती का पूजन, हवन, कन्यापूजन व दोहा प्रतियोगिता हुई। जिसके पश्चात तहरीभोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला व सभी शिक्षक-शिक्षिकायें सम्मिलित हुए।
Advertisement
वहीं सेक्टर-‘पी’ अलीगंज में स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की बेलीगारद शाखा में विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय ने आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का पूजन प्रारम्भ किया जिसके उपरान्त हवन, मां सरस्वती की वंदना व आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कालेज के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्रायें हवन में सम्मिलित हुए