लोकबंधु अस्पताल में पंचकर्म की व्यवस्था जल्द

0
1738

लखनऊ । लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा जल्द ही विधिवत रूप से शुरू होगी। यह पहला सरकारी अस्पताल बनेगा, जहां मरीजों को पंचकर्म की चिकित्सा मिलेगी। आयुर्वेद चिकित्सा की अहम इकाई है पंचकर्म। इसमें जोड़ों का दर्द, हड्डी की बीमारी, माइग्रेन व अन्य बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।

Advertisement

पांच लाख रुपये का बजट को स्वीकृति मिली –

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा गत वर्ष पंचकर्म यूनिट के लिए पांच लाख रुपये का बजट को स्वीकृति मिली। यूनिट में चिकित्सक समेत सात लोगों की टीम है, जिसमें ओपीडी से लेकर पीड़ितों को हर्बल आैषधि तेल से मालिश व सेकई कर मरीज को ठीक किया जाता है।कुछ संसाधन की कमी से यूनिट की पंचकर्म की सुविधा मरीजों को नहीं मिलती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि जल्द की संसाधन मुहैया कराकर पंचकर्म की सुविधा शुरू करायी जाएगी।

Previous articleलोक लुभावन बजट से सब को खुश करने की कोशिश
Next articleमथुरा में रंग चला, होलिकोत्सव शुरू 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here