देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सलवादियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार नक्सलवादियों ने उड़ीसा में एक पुलिस पार्टी को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने कल देर शाम पुलिस के जवानों को लेकर जा रहे एक ट्रक को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में सात पुलिस कर्मियों की मौत होने की खबर है जबकि बीस लोग घायल हुए हैं जिनमें सात पुलिसकर्मी बताये जाते हैं। यह हमला आंध्र प्रदेश व उड़ीसा की सीमा पर कोरापुट जिले में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बारूदी सुरंग से किए गए जबर्दस्त विस्फोट में सात जवान शहीद हो गये व पुलिस के सात कर्मचारी घायल हुए हैं जबकि कुल करीब बीस लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना उड़ीसा के कोरापुट जिले के सुनकी में हुई। बताया जाता है कि ये बारूदी सुरंग का विस्फोट माओवादियों ने किया है। दक्षिण-पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी ने बताया कि बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में अभी तक कुल सात लोगों की मौत हुई है। पुलिस फोर्स ने घटनास्थल से अभी तक चार शवों को बरामद किया था और तीन अन्य की बाद में अस्पताल में मौत हुई।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों के हमले को कायराना हरकत बताया है। विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुनकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ। यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से मुश्किल से एक किलोमीटर के फासले पर है। डीआईजी एस. स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिस कर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन वहां बिछाई गयी बारूदी सुरंग के विस्फोट की चपेट में आ गया।