सात दिन बाद दूसरा किडनी प्रत्यारोपण करेगा लोहिया संस्थान !

0
1174
Photo Source: http://us.gstat.mn/newsn

लखनऊ। पहली किडनी प्रत्यारोपण के बाद गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जल्द ही दूसरा कि डनी प्रत्यारोपण भी करने की तैयार करने जा रहा है। प्रत्यारोपण फरवरी के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। पहला मरीज किडनी प्रत्यारोपण के बाद स्वस्थ्य है आैर दूसरे किडनी प्रत्यारोपण के लिए मरीज भी भर्ती हो गया है।

Advertisement

लोहिया संस्थान ने दिसम्बर वर्ष 2016 में किडनी यूनिट शुरु कर दिया था। यहां पर दिसम्बर महीने में पहला किडनी प्रत्यारोपण किया था। इसमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डाक्टरों से लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ डाक्टरों ने किडनी सफलता पूर्वक कर लिया था। इस किडनी प्रत्यारोपण में संस्थान को बजट भी शासन से मिल गया था। इस प्रत्यारोपण के बाद लोहिया संस्थान प्रदेश में दूसरा सफ लता पूर्वक किडनी प्रत्यारोपण करने वाला संस्थान बन गया है। यहां के निदेशक डा. मालवीय बताते है कि यहां पर पीजीआई के बाद लोहिया संस्थान में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है।

यूनिट में आईसीयू भी बना हुआ है –

इसके लिए पूरी टीम भी अलग से बना दी गयी है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ सर्जन नेफ्रोलॉजी व यूरोलॉजी डाक्टरो की टीम भी तैयार हो गयी है। ताकि मरीज को प्रत्यारोपण में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो एक सप्ताह में ही दूसरा किडनी प्रत्यरोपण भी किया जा सकता है। इस प्रत्यारोपरण में भी मरीज के हित को देखते हुए पीजीआई के विशेषज्ञ डाक्टरों को शामिल किया जा सकता है। जल्द ही यहां के विशेषज्ञ डाक्टर खुद किडनी प्रत्यारोपण करने लगेंगे।

Previous articleमधुमेह जैसे रोग विकासशील देश में ज्यादा
Next articleमेयो में 196 महिलाओं को दिया नि:शुल्क परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here