प्रदेश में पहली बार सर्वाइल कैंसर का होगा वैक्सीनेशन

0
960

लखनऊ। स्वास्थ्य योजनाओं में महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य देने में उत्तर प्रदेश ने बाजी मार ली है। प्रदेश में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पहली बार महिलाअों को सर्वाइलकैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। यह किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दो चरणों में लगाया जाएगा। यह टीकाकरण 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। फिलहाल अभी वीरागंना अवंतीबाई बाल महिला अस्पताल में ही लगाया जाएगा। इसके बाद जल्द ही अन्य जनपदों में इसे शुरू कराया जाएगा।

Advertisement

यह वैक्सीन एक व छह महीने में लगाया जाता है –

अगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की सबसे ज्यादा चपेट में आती है। इसका वैक्सीन काफी महंगा भी आता है आैर अभी तक इसका वैक्सीनेशन निजी क्षेत्र के डाक्टर ही करते है। यह वैक्सीन एक व छह महीने में लगाया जाता है, इसके प्रति अाम लोगों में इसके प्रति जागरूकता काफी कम है। आम तौर पर इसका वैक्सीनेशन लोग नहीं करवाते है, अभी तक देश में कहीं भी सरकारी स्तर एचपीवी का टीकाकरण नहीं कि या जाता है।

अगर स्वास्थ्य विभाग के दावों को सही माना जाए तो प्रदेश में पहली बार एचपीवी का टीकाकरण शुरु किया जा रहा है। इस टीकेकरण की शुरूआत 16 फरवरी से किया जा रहा है। सबसे पहले इसे वीरागंना अवंती बाई महिला अस्पताल में शुरु किया जाएगा।

Previous articleआधा दर्जन दुकानों में लाखों की चोरी
Next articleसीसीटीवी कैमरे से हंगामा पर रोक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here