जिलाधिकारी द्वारा 3360 मतदान स्थलों का अधिग्रहण

0
706

लखनऊ – जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु जनपद लखनऊ में मतदान हेतु 3360 मतदान स्थलों का अनुमोदन  प्रदान किया गया है। अनुमोदित 3360 मतदान स्थलों पर 19 फरवरी 2017 को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने  जनपद में अवस्थित 09 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 3360 मतदान स्थलों का अधिग्रहण मतदान स्थल के भवन सम्पूर्ण परिसर, आवश्यक फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज, एवं आवश्यक समस्त सुविधाओं सहित 17 फरवरी 2017 से 19 फरवरी 2017 तक किया गया है तथा सम्बन्धित भवन के प्रभारी को आदेशित किया है कि  मतदान स्थल के प्रयोग हेतु भवन सम्पूर्ण परिसर आवश्यक फर्नीचर्स, कुर्सी मेज, एवं आवश्यक समस्त सुविधाओं सहित सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामित प्रतिनिधि को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

आदेशों की अवहेलना की स्थिति में सम्बन्धित भवन के प्रभारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

 

Previous articleसमय पर इलाज कराये हो सकता है पैराप्लीजिया
Next articleअनुपस्थित रहने वाले 95 मतदान कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here