लखनऊ। रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार को आंखों की जांच न होने से मरीज परेशान हुए। डाक्टर को दिखाने के बाद जब ओपीडी में पहुंचे तो परीक्षण कक्ष पर ताला लगा था। इससे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। यहां आंखों की जांच कराने के लिए दूर-दराज से भी मरीज आते हैं। राजाजीपुरम की रहने वाली गीता ने बताया कि उसे आंख में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर को दिखाने के लिए पहले तो घंटों लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता। गीता ने बताया कि घंटों इंतजार के बाद किसी तरह चिकित्सक को दिखाने के बाद नेत्र परीक्षण के लिए गई तो कमरे में ताला पड़ा था।
अस्पताल में मोतियाबिंद के लिए फोको विधि व मैनुअल दोनों प्रकार से किया जाता है –
इस दौरान उन्होंने कई लोगों से पूछा तो कहा कि कर्मचारी आ रहे होंगे। कुछ देर बाद डाक्टर से बात की गयी तो पता चला कि वह आज छुट्टी पर है। अस्पताल में मोतियाबिंद के लिए फोको विधि व मैनुअल दोनों प्रकार से किया जाता है, इसलिए मरीजों की काफी भीड़ जुटती है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके चौधरी ने बताया कि नेत्र परीक्षण करने वाले कर्मचारी छुट्टी पर हैं। उसके आने पर जांच होगी।