लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती ने 10 फरवरी को रिपेार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती
Advertisement
ने पुलिस को तहरीर देकर अनीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि अनीस ने उसके साथ छेड़छाड़ की और सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत की थी। विरोध पर आरोपी ने उसको धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर पर केस दर्जकर ठाकुरगंज निवासी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।