सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए बजट की मांग

0
823
Demo Picture Photo Source: http://wisdomwebsol.com

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने राजधानी के आठ बाल महिला अस्पतालों में सुरक्षा गार्डो को तैनात करने के निर्देश दिया है। अस्पताल के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जब तक सुरक्षा गार्ड तैनात न हो तब तक वार्ड ब्वाय ही तैनात किया जाएगा। इंदिरा नगर बाल महिला अस्पताल में बच्चा चोरी होने की घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज सभी बाल महिला अस्पताल के प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड हर हालत में तैनात किये जाए। इसके लिए रोगी कल्याण समिति के फंड से मदद ली जा सकती है।

Advertisement

इसके अलावा पास सिस्टम को लागू किया जाए –

इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशालय को पत्र भेज कर सुरक्षा गार्ड फंड की मांग की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक सुरक्षा गार्ड न तैनात कि ये जाए, तब तक वार्ड व्वाय या अन्य कोई आने जाने वालों की जानकारी रखेगा। इसके अलावा पास सिस्टम को लागू किया जाए। अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन को चाक चौबंद रखा जाए। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक या ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व नर्स की अनुमति के बगैर कोई जच्चा -बच्चा बाहर न जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवजात शिशु को लगाये जाने वाले टैग आदि की व्यवस्था व इलाज को चाक चौबंद करने के निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान के अलावा उपकेन्द्रों पर जांच की व्यवस्था करने निर्देश दिये।

Previous articleमांगों का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन
Next articleस्वास्थ्य महानिदेशक के अधिकार हनन पर पीएमएस डाक्टर आक्रोशित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here