लखनऊ। पीजीआई इलाके में टप्पेबाज ने एटीएम से पैसे निकालने गए छात्र को झंासा देकर खाते से दस हजार रुपए पार कर दिए। छात्र को इसकी भनक लगी लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मां के साथ थाने पहुंचे छात्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तस्वीर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।
कई बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसे नहीं निकले –
पुलिस के मुताबिक कल्ली पश्चिम में रहने वाली ऊषा देवी उतरठिया विद्युत उप केन्द्र में कर्मचारी हैं। उनका बेटा अभिषेक 16 रविवार की सुबह बैंक ऑफ इण्डिया का एटीएम कार्ड लेकर एसजीपीजीआई गेट के पास स्थित यूको बैंक एटीएम गया था। अभिषेक के मुताबिक एटीएम बूथ में एक युवक पहले से मौजूद था। युवक ने उससे कहा कि तुम पैसे निकाल लो। अभिषेक ने मशीन में कार्ड लगाकर कोड डाला लेकिन पैसे नहीं निकले। कई बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसे नहीं निकले। इस पर पहले से खड़े युवक ने अभिषेक से कहा कि तुम देर लगा रहे हो हटो में पैसे निकाल लू।
अभिषेक ने बताया कि युवक ने बिना कार्ड स्वेप किये ही उसके द्वारा डाले गए कोड पर ही दस हजार रूपया निकाल लिए और बाहर चला गया। युवक के जाने के बाद अभिषेक ने एटीएम लगाकर दस हजार रुपए निकाले। पैसे निकालते ही अभिषेक के मोबाइल पर दो बार में 20 हजार रुपए निकालने का एसएमएस आया। अभिषेक ने युवक की तलाश शुरु की तो वह काले रंग की पल्सर बाइक से फरार हो गया। घर पहुंचे अभिषेक ने सारी बात मां को बताई। बेटे के साथ पीजीआई थाने पहुंची ऊषा ने अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस एटीएम में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी है।