नर्सिंंग में दाखिले के नाम पर छात्राओं से ठगी

0
646

पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में नार्सिंग कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर एक जूस विक्रेता ने गाजीपुर निवासी दो छात्राओं को अपने सब्जबाग में फंसा एक लाख रूपये की ठगी कर डाली । छात्राओं द्वारा अपने दिए हुए पैसे वापस मांगने पर आरोपीं टरकाता रहा और बाद में पैसे देने से साफ़ इंकार करने पर आहत छात्राओं ने पीजीआइ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया ।

Advertisement

पीजीआई  क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित ओपी चौधरी अस्पताल में गाजीपुर निवासी देवनाथ की दो बेटियों  अनीता ने जेएनएम व सुनीता एमएनएम में दाखिले के लिए वर्ष 2013 में मां लीलावती के साथ आई थी । अस्पताल के बाहर स्थित जूस की दूकान चलाने वाला गाजीपुर निवासी जोगिन्दर ने अपने सब्जबाग में फसां उसने दोनों छात्राओं को दाखिला दिलाने के नाम पर एक लाख रूपया मांगा और भरोसा दिलाया कि दाखिला हो जाएगा ।

आरोपी के सब्जबाग में फंसी छात्राओं व उसकी माँ ने उसे एक लाख रूपया दे दिया लेकिन दोनों छात्राओं  का दाखिला मेरिट के आधार पर हो गया तो छात्राओं ने फीस जमा करने के लिए जोगिन्दर से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे तो उसने टाल-मटोल करते हुए 50 हजार रूपये वापस कर दिये और शेष पैसो को उसने आगे की फीस जमा करने की बात कह वह तीन साल तक टरकाता रहा । जब कालेज प्रशासन अनीता से बची हुई फीस जमा करने की बात कही तब छात्रा को मालूम चला की जोगिन्दर ने उसकी फीस जमा ही नहीं की तो अनीता व उसकी मां जोगिन्दर से मिली और फीस जमा करने की बात कही तो उसने साफ़ इंकार कर दिया ।

जोगिंदर की बातों से आहत छात्रा ने स्थानीय थाने पर जाकर उसके खिलाफ तहरीर दी । वही पीजीआई पुलिस जोगिन्दर को गिरफ्तार कर उससे पूछ ताछ कर रही है ।

कालेज के आस पास दाखिला दिलाने के नाम पर चल रहा है ठगी का खेल –

स्थानीय लोगों का कहना है की क्षेत्र में एैसे कई लोग हैं जो कालेज में दाखिला दिलाने के नाम पर बाहरी छात्र –  छात्राओं से ठगी कर रहे हैं जिसके चलते छात्राओं की पढाई के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ।

Previous articleसड़क हादसों में दो की गई जान
Next articleबलरामपुर अस्पताल में मरीजों को पार्किंग की समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here