लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अनिता भटनागर जैन ने आज को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर, मेडिसिन आईसीयू,शताब्दी फे ज -2,आंकोलॉजी के सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कु लपति को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा चिकित्सा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए आैर चाक चौबंद करने का परामर्श दिया। इस दौरान केजीएमयू के उपचिकित्सा अधीक्षक डा. वेद प्रकाश,कु लसचिव आदि मौजूद थे।
केजीएमयू की चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती अनिता भटनागर जैन प्रशासनिक भवन पहुंची ।यहां कुलपति प्रो. रविकांत, कुलसचिव के साथ वार्ता करने के बाद सबसे पहले मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड पहुंची। यहां पर उन्होंने आईसीयू की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वह कलाम सेंटर पहुंची, यहां पर उन्होंने चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था को देखा। यहां से ट्रामा सेंटर वन में स्थापित वेटिलेटर यूनिट, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू में सुविधाअों का अवलोकन किया। अंत में शताब्दी फेज दो में नवस्थापित विभिन्न विशिष्ट लीनियर एक्सीलिटेर, सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग, क्रिटकल केयर विभाग, पल्मोनरी एवं क्रिटकल केयर विभाग, मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग, उच्चीकृत ब्लड बैंक का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा का कार्य सराहनीय है।