लखनऊ। तालकटोरा इलाके में लूटपाट के दौरान बिजली ठेकेदार को बंधक बनाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने इत्मिनान से घर का कोना-कोना खंगाला है। ठेकेदार का एक पैर सोफे में बंधा हुआ था। गुरूवार शाम किराया लेने पहुंचे मकान मालिक ने खिड़की से ठेकेदार को लहुलूहान देखा था। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मकान के दरवाजों में ताला लगाकर भाग निकले। ठेकेदार के साथ उनका छोटा भाई भी रहता था। सोमवार से वह घर नहीं आया है। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से सरांय माली खां चैपटिया निवासी 55 वर्षीय विजय कुमार सक्सेना तालकटोरा के सी ब्लाक 3258 में किराये पर रहते थे। विजय बिजली विभाग का ठेका लेते थे। गुरूवार की शाम करीब 7 बजे अंकित पाण्डेय मकान का किराया लेने आये थे। घर के दोनों दरवाजों पर ताला लगा हुआ था। इस पर उन्होंने खुली हुई खिड़की से झांक कर देखा तो विजय खून से लथपथ सोफे पर बैठे हुए थे। यह देख अंकित ने तत्काल विजय की पुत्री खुशबू को काल कर मामले की जानकारी दी। 1०० न बर की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया। अन्दर कमरों के दरवाजे खुले हुए थे।
बेड के पास खून पड़ा हुआ था। जबकि शव सोफे पर था और विजय का दाहिना पैर बंधा हुआ था। घर में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और सामान अस्त-व्यस्त था। कयास लगाई जा रही है कि हत्यारों ने विजय को बंधक बनाकर बेड के पास किसी धारदार हथियार गर्दन पर कई वार किए। ठेकेदार की मौत हो जाने के बाद शव को घसीट कर सोफे पर बेठा दिया और दाहिना पैर सोफे पर बांध दिया। जिसके बाद हत्यारों ने इत्मिनान से घर का कोना-कोना खंगाला। बताया जा रहा है कि विजय का पत्नी अंजू कई वर्ष पहले तलाक हो चुका है। उनके दो बेटियां खुशबू और निहारिका हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। विजय अपने भाई संजय के साथ रहते थे।
संजय सोमवार को गया था। जिसके बाद लौटकर नहीं आया। थाना प्रभारी तालकटोरा सीयाराम ने बताया कि किसी नजदीकी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की शक की सूई किसी करीबी पर ही घूम रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी पहुंच गए। घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
तीसरी मंजिल पर मिला पालतू कुत्ता
विजय जिस घर में किराये पर रहता था वह तीन मंजिला था। पूरे घर में विजय और उनका भाई व एक खूंखार कुत्ता रहता था। दरवाजा तोड़े जाने पर कुत्ता भौंकता रहा। जांच पड़ताल में सामने आया कि कुत्ता तीसरी मंजिल पर बंधा हुआ था। कयास लगाई जा रही है कि हत्यारा कोई करीबी ही है, जिसको कुत्ता भी भलिभांति पहचानता है। हत्यारे ने वारदात से पहले कुत्ते को तीसरी मंजिल पर बांधा होगा।
ताला लगे घर में खुली लाइट और टीवी
मकान मालिक अंकित पाण्डेय ने बताया कि उनके पहुंचने पर घर के दोनों दरवाजों पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अन्दर की लाईट और टीवी चल रही थी। इस पर अंकित को किसी अनहोनी की आशंका हुई थी। अंकित घर ने चारों ओर रेकी की थी। घर के बाहरी कमरे की खिड़की खुली हुई थी। अंकित ने झांक कर देखा तो सोफे पर लहुलूहान अवस्था में विजय बैठे हुए थे।
बुधवार रात दिया गया वारदात को अंजाम
घटना स्थल पर खून जमा हुआ पड़ा था। शव को घसीटने के निशान भी सूख चुके थे। कयास लगाई जा रही है कि हत्यारों ने बुधवार की रात्रि वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड पहुंचा था। घटना स्थल की छानबीन के दौरान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कई नमूने लिए हैं।