चोरों ने सात दुकानों में की लाखों की चोरी

0
954

लखनऊ। गाजीपुर क्षेत्र में चोरों ने थाने के कुछ दूर स्थित एक काम्प्लेक्स में स्थित सात दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने सात दुकानों से लाखों की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। वहीं सात दुकानों में चोरी से नाराज व्यापारियों ने जमकर हगांमा किया।

Advertisement

इंदिरानगर निवासी अभिषेक सिंह के एयरटेल ऑफिस से 35 हजार नगद समेत डीवीआर और सीसीटीवी रिकॉर्डर पार कर दिया। वहीं इसके अलावा काम्प्लेक्स के बेसमेंट में चैक निवासी प्रशांत मिश्रा की शिव इंटरप्राइजेज नामक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से 9 हजार की नगदी पार कर दी। यही नहीं चोरों ने बेसमेंट में ही स्थित आशीष श्रीवास्तव के रियल एस्टेट ऑफिस का शटर कात्कट 46 हजार रुपए नगद और इनके ऑफिस के ठीक सामने स्थित स्टा प विक्रेता सीतानाथ रथ की दुकान से 70 हजार रुपए नगद पार कर दिए।

चार दुकानों में चोरी को अंजाम देने के अलावा चोरों ने राजू माहेश्वरी की बाला जी इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक शो रूम, रवि सिंह के श्री इलेक्ट्रॉनिक्स और रौनक श्रीवास्तव निवासी विकासनगर की कंपडिक्स नामक आईटी कंपनी के ताले भी तोड़े, हालांकि यहां चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके। इंस्पेक्टर गाजीपुर दीपक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

व्यापारियों ने काटा हंगामा –

एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारी नाराज दिखे। आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लगभग दो घंटे व्यापारी हंगामा करते रहे और आखिर में फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंच जांच करने और पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।

पुलिस गस्त पर सवालों की झडी –

व्यापारियों ने कहा कि आखिर पुलिस कैसे रात भर क्षेत्र में गस्त के दावे ठोंकती हैं। जब थाने और चैकी के इतना करीब और हाईवे के का प्लेक्स में सात दुकानों के ताले चोर तोड़ते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी तो गस्त होती है। इसकी गारंटी कौन ले सकता है। व्यापारियों ने पुलिस गस्त पर सवाल खड़े किये।

Previous articleविवेकानंद अस्पताल के स्थापना दिवस पर नि:शुल्क परामर्श 
Next articleडिप्टी कमिश्नर मां समेत गए जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here