डिप्टी कमिश्नर मां समेत गए जेल

0
867

लखनऊ। राजधानी में वाणिज्यकर विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर की पत्नी नमृता पासवान चैधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की रात्रि की हैं। जिसके बाद पति अपने परिवार संग फरार हो गया। लड़की मां किरण पत्नी राम निवास की तहरीर पर दहेज हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को फरार डिप्टी कमिश्नर और मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisement

गुरुवार रात को 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत –

आजमगढ़ निवासी सेवनिवृत्त सीएमएस आरएन पासवान की बेटी नमृता की शादी बीते साल 10 जून 2015 को गोरखपुर निवासी दीप रत्न से हुई थी। दीप रत्न पत्नी के साथ धेनुमति अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल में रहता था। वह विभूतिखंड स्थित वाणिजयकर विभाग में डिप्टी कनिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार की रात्रि नमृता पासवान अपार्टमेंट की 14वीं बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। इस मामले में मृतका की मां किरन का आरोप है कि दामाद दहेज व अपार्टमेंट खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग करता था। घर से पैसे न लाने पर उसे बेरहमी से पीटता था और उसी ने ही 14वीं मंजिल से बेटी को फेंक दिया हैं।

इस घटना के बाद दीप रत्न परिवार के साथ फरार है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार पति की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर और उसकी मां अनुराधा को गिरफ्तार लिया।

Previous articleचोरों ने सात दुकानों में की लाखों की चोरी
Next articleसंकट मोचन के दर्शन के बाद शुरू होगा कमांडो २ का प्रमोशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here