सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने भारत के पहले सबसे बड़ा कलाकार की तलाश लखनऊ में शुरू की

0
1341

लखनऊ: सुपर डांसर की जबरदस्त सफलता के बाद सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन बच्चों को एक और अनूठा मंच उपलब्ध करा रहा है। इस बार चैनल ने सबसे बड़ा कलाकार शो की पेशकश की है। यह शो 4-12 वर्ष के उम्र के बच्चों के लिये होगा। इसमें अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले बच्चों की तलाश की जायेगी।

Advertisement

लखनऊ में ऑडिशन की शुरूआत 22 फरवरी को हुयी –

इस चैनल द्वारा प्रतिभाओं की खोज के लिये 10 शहरों में ऑडिशन्स लिये गयेे। लखनऊ में ऑडिशन गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गोयल कैम्पस, फैजाबाद रोड, इंदिरा कैनाल के निकट, लखनऊ में सुबह 8.00 बजे से शुरू हुए और  4.00 बजे बंद हुए। कुल ..252..बच्चों ने परफॉर्म किया। इसमे लखनऊ और कानपुरए जौनपुरए फैजाबाद आदि की तरह पास के शहरों से ऑडिशन के लिए आए थे ।

इसमें बच्चे सिर्फ सोलो ऐक्ट ही नहीं, बल्कि जोड़ी में, तिकड़ी में अथवा ग्रुप में भी परफॉर्म करते नजर आयेे। कलाकार भोपाल से शुरू होने वाले प्रमुख शहरों में ऑडिशन कवर किया और पटनाए अहमदाबादए देहरादूनए चंडीगढ़ए कोलकाताए दिल्लीए रांची के लिए कूच किया। अंतिम ऑडिशन पर 25 फरवरी मुंबई में होगा सुपर स्टार रवीना टंडन, हमेशा मनोरंजन करने वाले अरशद वारसी एवं बहुमुखी प्रतिभाशाली बोमन ईरानी इस शो के जज होंगे। जय भानुशाली शो को होस्ट करेंगे।

Previous articleबसंती मौसम में एलर्जी से संभले
Next articleम्यूजिक फेस्टिवल २५ फरवरी को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here