युवक की हत्याकर बेतवा नाला के पास फेंका

0
900

लखनऊ  – मॉल थाना क्षेत्र के काकराबाद में शुक्रवार को युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंका गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार काकराबाद के ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह बेतवा नाला पुल के पास 38 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिलने की जानकारी मिली। मृतक के शरीर पर चॉकलेटी रंग की पैंट ओरेंज कलर की शर्ट और भूरी रंग की जाकेट पहन रखी थी। शव के सीने, पीठ, चेहरे समेत अन्य जगहों पर धारदार हथियार से कई निशान थे। पुलिस को छानबीन में कोई पहचान करने वाली वस्तु नहीं मिली है।

Advertisement

परिस्थतजन्य सक्ष्यों के आधार पर आशंका जतायी जा रही थी कि हत्यारों की संख्या करीब दो से अधिक रही होगी। जिन्होंने हत्या करने के बाद शव लाकर नाले के पास फेंक दिया होगा। शव जिस नाले के पास मिला है जिसका आधा हिस्सा काकोरी थाना क्षेत्र में भी आता है कुछ देर काकोरी और मॉल पुलिस में सीमा विवाद भी चला। पुलिस मृतक के कपड़ों में लगा टेलर का स्टीकर से टेलर से सम्पर्क करने के प्रयास में लगी है। टेलर मडियांव क्षेत्र का है।

एएसपी ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को नाले के पास लाकर फेंकने की बात लग रही है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के साथ हत्यारों तक पहुंचनम का प्रयास कर रही है।

Previous articleब्लड डायवर्जन मेडिसिन से बच सकती है मरीज की जान !
Next articleमहाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ बाहुबली द कनक्लूजन का नया पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here