केजीएमयू में दवा खरीद की नयी व्यवस्था आज से 

0
795

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में बुधार से दवा खरीद की नयी व्यवस्था शुरू होगी, इससे मरीजों को सस्ती दवाएं मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, शुरूआती चरण में दवा वहीं मिलेगी, जहां पर वेलफेयर सोसाइटी की दुकानों से दवा खरीदते हैं।
पीजीआई की तर्ज पर हास्पिटल रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था की गयी है। इसके जरिए केजीएमयू प्रशासन सीधे दवा कम्पनियों से रेट अनुबंध करेगा, इससे दवाएं सस्ती दरों पर खरीदी जा सकेंगी। कई सालों से पीजीआई में यह व्यवस्था चल रही है। इधर, केजीएमयू में एक वेलफेयर सोसाइटी पिछले कई सालों से दवा काउंटर संचालित कर रही थी।

Advertisement

इसके जरिए मरीजों को दस से तीस प्रतिशत दवाओं की छूट मिलती थी –

केजीएमयू के विभिन्न विभागों को मिलाकर 18 स्थानों पर मेडिकल स्टोर खुले थे। केजीएमयू प्रशासन की संस्तुति पर चिह्नित दवाएं बेची जा सकती थीं। ऐसी स्थिति में मरीजों को तमाम प्रकार की दवाएं खरीदने के लिए केजीएमयू के बाहर की दुकानें से खरीदना पड़ता था। इस व्यवस्था में परिवर्तन के लिए तमाम बार मरीजों के परिजनों ने आवाज उठायी, क्योंकि ज्यादातर महंगी दवाएं उनको बाहर मेडिकल स्टोरों से खरीदनी पड़ती थी। केजीएमयू के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. वेद प्रकाश ने बताया कि बुधवार से नयी व्यवस्था शुरू होगी।

Previous articleबच्चों में बढ़ा कोल्ड डायरिया
Next article​राजभवन ने केजीएमयू से आख्या तलब की 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here