महेश भट्ट से मांगी थी रंगदारी 

0
751

लखनऊ। एसटीएफ और मुम्बई पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को धमका कर रंगदारी मांगने आशियाना के रजनीखण्ड निवासी संदीप साहू को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने माफिया बबलू श्रीवास्तव के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड, डीएल, पैन कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

Advertisement

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि आरोपी संदीप साहू ने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को धमकाकर रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में महेश भट्ट ने मुम्बई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर मुम्बई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम आरोपी की धर पकड़ के प्रयास के लिए काम करने लगी। पुलिस ने आरोपी द्वारा भेजे गये एसएमएस का विवरण एवं धमकी के बाद मांगी गई धनराशि को जमा करने के लिए दिये गये बैंक एकाउन्ट का नम्बर खंगालना शुरू किया। इसी बीच  मुम्बई क्राईम ब्राॅच और एसटीएफ की टीम ने धमकी देने वाले आरोपी संदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया।

कर्ज में डूबा है आरोपी –

आरोपी ने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण उसने एक दुकान खोली थी। लगभग 04 माह तक संघर्ष करने के बाद भी उसकी दुकान नहीं चली और कर्ज का दबाव बढता चला गया। अक्टूबर,2016 में उसे दुकान बन्द करनी पड़ी।  उसके ऊपर बकायेदारों के तकादों का दबाव बढता गया। इसलिए वह मुम्बई फिल्मों मंे काम करने की इच्छा से चला गया था। मुम्बई में काफी संघर्ष के बाद भी उसे काम नहीं मिल सका, जिसके कारण उसे वापस आना पड़ा था।

इंटरनेट से निकाला था कलाकारों का नम्बर –

आरोपी संदीप साहू ने पूछताछ पर आगे बताया कि उसने इन्टरनेट से मुम्बई फिल्म इण्डस्ट्री के कलाकारों के नम्बर निकाले थे। जो भी नम्बर प्राप्त हुए उन्हें फोन करके आर्थिक मदद माॅगी थी लेकिन उसे मदद नहीं मिली। संदीप ने बताया कि उसने महेश भट्ट को बब्लू श्रीवास्तव का नाम लेकर धमकी भरा एसएमएस किया था, जिसमें उसने 50 लाख रूपये की माॅग की थी।

Previous articleप्रदेश में अत्याधुनिक आईसीयू वाला पहला संस्थान होगा केजीएमयू
Next articleसैन्यकर्मी की पत्नी के खाते से उड़ाए हजारों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here