1090 के महिला कर्मचारी को फोन करके करता था परेशान

0
784

लखनऊ। वूमेन पावर लाइन में तैनात महिला को कॉल कर अभद्रता करने वाले शोहदे को पुलिस ने दबोच लिया। सर्विलासं के जरिए आरोपी की लोकेशन जनपद औरैया मिली थी। पीडि़त महिला कर्मी ने बताया कि आरोपी रोजाना उसे कॉल कर परेशान करता था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गौतमपल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement

काउंसलर द्वारा कई बार समझाने के बाद नहीं कर रहा था हरकतें बंद, गिरफ्तार –

वूमेन पावर लाइन में तैनात मीडिया प्रभारी सत्यवीर सचान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति सेल की कॉल टेकर को कई दिनों से परेशान कर रहा था। आरोपी आये-दिन मोबाइल नंबर बदलकर महिला को कॉल करता था और उससे बात करने का दबाव बनाता था। पीडि़त महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी भद्दी गालियां और अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। वूमेन पावर लाइन में तैनात काउंसलर ने उसे कई बार समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन सिरफिरे की हरकतें और भी बढ़ती जा रही थीं। सत्यवीर ने बताया कि शोहदे को दबोचने के लिए उसका मोबाइल नंबर सर्विलासं में लगाया था।

जांच पड़ताल में आरोपी की लोकेशन जिला औरेया फफूंद तिरहा मिली थी। पावर लाइन और औरैया पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को बुधवार देर रात दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रवीन्द्र सिंह बताया है। आरोपी ने कबूला कि वह मौज-मस्ती करने के लिए महिलाओं के मोबाइल नम्बरों पर कॉल करता था और अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। पुलिस गुरूवार को आरोपी को राजधानी ले आई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गौतमपल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

फ्री कॉलिंग का सिम करता था इस्तेमाल –

सत्यवीर सचान ने बताया कि आरोपी मूल रूप से औरैया का ही रहने वाला है। आरोपी औरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह फ्री कालिंग का सिम इस्तेमाल करता है। वह कोई भी नंबर डॉयल करता था, महिला द्वारा कॉल रिसीव करने पर आरोपी मौज-मस्ती करने लगता था।

Previous articleगुर्दा का स्वास्थ्य बिगाड़ रहा फास्ट फूड 
Next articleबिना फार्मासिस्ट के चलने वाले मेडिकल स्टोर के लिए जवाब मांगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here