बदला लेने की भावना से लगायी थी कार में आग

0
774

लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने कार में आग लगाने वाले आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूंछतांछ में अभियुक्त बताया कि उसने बदला लेने की भावना से पोर्च में खड़ी कार में आग लगा दी थी। पकड़ा गया अभियुक्त छात्र है। जबकि इस ममाले में गिर त में आये अभियुक्त का एक अन्य साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम व पता हसनगंज के ब्र हनगर निवासी अभिनव पाण्डेय बताया।

Advertisement

हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला –

ज्ञात हो कि हसनगंज थाना क्षेत्र के ब्र हनगर में रहने वाले वकील तारिक अली ने पुलिस को विगत पांच मार्च को बताया था कि उनकी एसेंट कार न बर यूपी 32 बीएच-9463 पोर्च में खड़ी थी। जिस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी तो उसमें दिखा कि दो युवक हैं जो कि रात एक बजे से उनके घर के आसपास दिखाई दे रहे हैं और उन लोगों ने तीन बजे रात में इस घटना को अंजाम दिया। तारिक ने उन दोनों में से एक युवक की पहचान प्रभान्शु श्रीवास्तव के रूप में की थी। तारिक ने पुलिस को दो युवकों के खिलाफ  तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना में लगी पुलिस ने अभिनव उर्फ प्रिन्स निवासी ब्र हनगर को दबोच लिया है।

पुलिस ने अभिनव को ब्र हनगर तिराहे से शुक्रवार की सुबह गिर तार किया है। जबकि उसका साथी प्रयान्शु अभी तक फरार है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभिवन बीटेक का छात्र का है। जिसका घर वकील तारिक के सामने है। जांच में पता चला कि मोहल्ले के लोग उसकी बहन के बारे में कुछ अभ्रद टिपप्णी की थी। जिससे गुस्साए अभिनव ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Previous articleएमपी में हार्ट व लिवर प्रत्यारोपण कर रच दिया इतिहास
Next articleपत्रकार के घर लाखों की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here