Crime Flash: जहरीला पदार्थ पीने से महिला की मौत, अधेड़ ने फंदे से लटक कर दी जान

0
903
Corpse

लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में पति से प्रताड़ित एक महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया। इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

काकोरी के हबीबपुर निवासी रामआधार ने बताया कि उसकी बेटी गुडिया (32) का विवाह करीब 18 वर्ष पूर्व ग्राम जमालनगर निवासी मोतीलाल से किया था। रामआधार का कहना है कि मोतीलाल नशे का आदी है, जिसके कारण वह अक्सर गुडिया को मारता-पीटता था। आरोप है कि मंगलवार को भी आरोपी ने गुडिया के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। पति से प्रताड़ित होकर गुडिया ने गुरुवार को घर में रखा कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत मंे उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई।

घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने आरोपी पति समेत देवर अशर्फीलाल, ससुर छोटेलाल, देवरानी चेतना और फूलमती के खिलाफ प्रताडना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही हे।

अधेड़ ने फंदे से लटक कर दी जान –

मलिहाबाद इलाके में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ का शव प्लास्टिक की रस्सी से लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मलिहाबाद के ग्राम बुलाकीहार निवासी गंगाराम ने बताया कि उनका 46 वर्षीय भाई उदय शंकर गांव में अकेला रहता था। शनिवार सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पीडिघ्त ने उदय के घर में खिड़की से झांक कर देखा।

अन्दर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उदय का शव प्लास्टिक की रस्सी से बांस में लटक रहा था। शव लटकते मिलने की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे दो पुत्री और तीन पुत्रियां छोड़ गया है।

Previous articleहोली पर रासानियक रंगों से करें परहेज
Next articleलोन के इंतजार में लिवर प्रत्यारोपण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here