लोहिया संस्थान में होली के बाद होगा दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट

0
858

संवाददाता, लखनऊ  – गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में होली के बाद दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट किया जायेगा। संस्थान का यह दूसरा ट्रांसप्लांट होगा। यह ट्रांसप्लांट 15 मार्च को होना है। संस्थान के डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट की तैयारी पूरी कर ली है।
लोहिया संस्थान में 14 दिसंबर 2016 को पहला किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उस ट्रांसप्लांट  की सफलता के बाद लोहिया संस्थान के डॉक्टरों व अधिकारियों ने दूसरा ट्रांसप्लांट करने की ठानी है। इसे होली बाद किया जायेगा। बाराबंकी निवासी शेर बहादुर सिंह (28) का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

Advertisement

दिसंबर में पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद 15 मार्च को होगा दूसरा ट्रांसप्लांट  –

बीपीएल कार्ड धारक होने की वजह से शेर बहादुर का निशुल्क इलाज किया गया था। सफल किडनी ट्रांसप्लांट के तीन माह बाद दूसरा ट्रांसप्लांट करने की तैयारी कर ली है। अभी तक लोहिया संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट के लिये पांच मरीज पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार लखनऊ के युवा मरीज का ट्रांसप्लांट होना तय हुआ है। मरीज के लिए परिवार के सदस्य ने गुर्दा देने का फैसला किया है। ऑपरेशन की तैयारी हो चुकी है। पीजीआई के डॉक्टरों की भी मदद ली जा सकती है।

डोनर और मरीज की सभी जांचें पूरी कर ली गईं

लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि गुर्दा प्रत्यारोपण के लिये डॉक्टरों की टीम तैयार है। ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। अभी तीन और मरीज प्रत्यारोपण की इंतजार में हैं। जल्द ही बाकी मरीजों का भी प्रत्यारोपण भी किया जायेगा।
– डॉ. दीपक मालवीय, निदेशक, लोहिया संस्थान

लोहिया संस्थान के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अभिलाष चंद्रा ने बताया कि मरीज की सभी जरूरी जांचें करा ली गई हैं। डोनर व मरीज प्रत्यारोपण के लिये पूरी तरह से फिट हैं। ऑपरेशन की सभी तैयारी कर ली गई हैं। 15 मार्च की सुबह से ऑपरेशन शुरू होगा।

Previous articleइमरजेंसी में मिलेगा इलाज, बंद रहेंगे अस्पताल 
Next articleसबसे युवा विधायक बन गए अब्दुल्ला आज़म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here