मनकामेश्वर मंदिर से निकलेगी विक्रम संवत्सर यात्रा आज

0
1057
Photo Source: http://avadhnama.com

लखनऊ । मनकामेश्वर मंदिर-मठ की ओर से मंगलवार को नव संवत्सर के आगमन की पूर्व संध्या पर भव्य नव संवत्सर स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 11:30 बजे डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर मठ से शुरू होगी। इसका पहला पड़ाव कैसरबाग, हजरतगंज मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित सरोजनी नायडू पार्क होगा।

Advertisement

रास्ते में लोगों को चंदन तिलक लगाया जाएगा। हजरतगंज स्थित पटेल पार्क में संत और अतिथि नव विक्रम संवत पर अपने विचार रखेंगे। मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि विक्रम संवत 2074 की शुरुआत 29 मार्च से होगी। नव संवत्सर पर बाबा भोलेनाथ को शुभकामना संदेश देने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।

Previous articleटीबी खतरनाक, जानलेवा लेकिन लाइलाज नहीं -गोष्ठी
Next articleकेजीएमयू में मरीज को दाल में कीड़ा मिला, हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here