तान्या रस्तोगी ने गर्मी में शादियों के सीजन के लिए तैयार किए खास आभूषण

0
1445

लखनऊ – ज्वैलरी सभी अवसरों और समय के लिए प्रासंगिक है। इस गर्मी के मौसम में शादियों के सीजन को अपने चहेतों को खास उपहार देकर यादगार बनाएं। लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के लिए आभूषण विशेषज्ञ तान्या रस्तोगी द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए और सजाए गए आभूषणों की नई रेंज उपलब्ध है।

Advertisement

हमेशा की तरह यह नई रेंज भी विभिन्न टेक्सचर और 18 कैरेट सोने का आकर्षक समावेश है और इसमें रोज एवं व्हाइट गोल्ड प्रेम की भावना को दर्शाता है। व्हाइट एंड शैम्पेन कलर के डायमंड, पोलकी और विभिन्न मीनाकारी से इस हलके एवं समकालीन कलेक्शन की चमक एवं सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। दिल के आकार वाले आकर्षक डायमंड पेंडेंट, ईयररिंग, रिंग और ब्रैसलेट प्यार के अटूट बंधन को जीवंत करते हैं।

प्रत्येक आभूषण स्वयं की स्वतंत्र पहचान को दर्शाता है और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। विभिन्न आकार, वजन और विभिन्न डिजाइनों की वजह से ये आभूषण एक ऐसी रेंज का प्रतीक हैं जिसे किसी भी अवसर पर किसी भी पहनावे के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह से यह आकर्षक रेंज नई दुल्हन को दान देने के लिहाज से एक उपयुक्त उपहार है।

तान्या रस्तोगी द्वारा तैयार यह आकर्षक रेंज विशेष रूप से लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स महानगर आउटलेट पर उपलब्ध है।

Previous articleविशेषज्ञ बोले, नहीं है वह मोगली गर्ल
Next articleक्रिटकल सर्जरी से 35 किलो का हाइड्रोसील निकाल, रच दिया कीर्तिमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here