उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने भारती एयरटेल को डिजिधन मेले में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सफल सहयोग और समाज को कैशलेस बनाने के लिए दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के रीजनल मैनेजर सौरभ सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया.
भारती एयरटेल ने डिजिधन मेले में अपने स्टॉल के माध्यम से लोगों को एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने और प्रयोग करने के तरीके बताए जिससे मेले में ही कई लोग एयरटेल पेमेंट्स बैंक से जुड़े और अपना खाता खोला.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपर लेस बैंक है जिसका मकसद एयरटेल के विशाल नेटवर्क के माध्यम से बुनियादी बैंकिंग सेवाओं को हर भारतीय तक पहुंचाना है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एंड्रॉयड तथा आईओएस के लिए अपनी ऐप जारी की है. इस ऐप को माय एयरटेल ऐप से एक्सेस किया जा सकता है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की प्रमुख खूबियां :
- डिजिटल बैंकिंगः एकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया तेज रफ्तार तथा कागजरहित होगी जिसे आधार आधारित इ-केवाईसी की मदद से पूरा किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार के कागज़ात की जरूरत नहीं है, ग्राहकों का आधार नंबर ही आवश्यक होगा।
- ग्राहक का मोबाइल नंबर ही उसके खाते का नंबर भी होगा
- बचत खातों में जमा राशि पर वार्षिक 7.25% ब्याज दर
- भारत में कहीं भी मनी ट्रांसफर की सुविधा (एयरटेल पेमेंट्स बैंक में एयरटेल-टू-एयरटेल नंबरों पर फ्री मनी ट्रांसफर)
- प्रत्येक बचत खाते के साथ 1 लाख रु का मुफ्त दुर्घटना बीमा
- देशभर में एयरटेल रिटेल आउटलेट्स से आसान निकासी और जमा सुविधा
- नॉन-स्मार्टफोन ग्राहकों को मिलेगी 12 भाषाओं में यूएसएसडी और आईवीआर की सुविधा