लोगों को पानी पिलाकर महंत ने किया प्याऊ का शुभारंभ

0
1356

लखनऊ।  जल ही जीवन है। जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिये। जिससे आमजन प्यास लगने पर आसानी से निशुल्क पानी पी सके। जल सेवा सर्वोपरि है। यह बात शुक्रवार को मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि महाराज ने कही।

Advertisement

सिविल अस्पताल चौराहे पर गर्मी में लोगों के लिये की गई प्याऊ की व्यवस्था :

सिविल चौराहा पार्क रोड पर उन्होंने मंदिर की ओर से निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। मंदिर की ओर से सिविल चौराहे पर बड़ा फ्रीजर लगवाया गया है। इससे राहगीरों के साथ ही सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी निशुल्क पेयजल मिल सकेगा। यहां उन्होंने अपने हाथों से रिक्शा, ठेला वालों से लेकर राहगीरों को हलवा, मिठाई, पूड़ी-सब्जी आदि निशुल्क बांटकर पानी पिलाया।

महंत देव्यागिरि ने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी तक लगा रहेगा। इस मौके पर सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष दुबे, अवनीश त्रिवेदी, अमित गुप्ता, सागर, डब्बू भैया, आदित्य मिश्रा, मोनिका, सपना, रितु, राजकुमार, महबूब, रंजीत, मोहित, सोनी सिंह व मंदिर के सेवादार भी मौजूद रहे।

Previous articleनौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
Next articleआईएमए भवन में सांस रोगियों के नि:शुल्क शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here