हॉकी में इंडिया ने पाकिस्तान को 7-1 से रौंदा

0
700

डेस्क। दुनियाभर की निगाहें जब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के खिताबी मुकाबले पर टिकी हुई थीं आैर इंडिया के तेजतर्रार बल्लेबाजों के विकेट दनादन गिरते जा रहे थे तो लंदन में दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने तूफानी प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को एफआईएच वल्र्ड लीग हॉकी सेमीफाइनल के पूल बी मैच में 7-1 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली।

Advertisement

भारतीय टीम इस जीत के साथ पूल बी में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी है। भारत ने इससे पहले स्काटलैंड को 4-1 से और कनाडा को 3-0 से पीटा था। पाकिस्तानी टीम इससे पहले हॉलैंड से 0-4 से और कनाडा से 0-6 से करारी शिकस्त खा चुकी थी। पाकिस्तान को इस तरह लगातार दूसरे मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। उधर क्रिकेट के खिताबी मैच में भारत की जीत में ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल किये जबकि प्रदीप मोर ने एक अन्य गोल किया। पाकिस्तान का एकमात्र गोल मोहम्मद उमर ने किया।

Previous articleकेद्रीय मंत्री राजनाथ के पैर में फ्रैक्चर, चढाया गया प्लास्टर
Next articleएमआरआई मशीन ठीक होने में यह आयी लागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here